Skip to main content

10 मजेदार बातें आँखों के बारे में / 10 Interesting Facts About Human Eyes

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में आपको आज आँखों के बारे १० मजेदार बातें बताने जा रहा हूँ। बहुत जरुरी बात अगर आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है  तो आप आप मेरी दूसरी वेबसाइट पर विजिट करे और अपने दोस्तों को भी बताये। उसका लिंक ये रहा Programming With Basic | A Programming Solution Blog चलिए शुरू करते हे १० अनोखी बाते . 10.  आँख की कार्य प्रणाली / Working Of The Eye क्या आप जानते हे आपकी आँख के अंदर जब प्रकाश प्रवेश करती हे तो आपके आँख के रेटिना पर पड़ती हे। और उस समय आप जो भी देख रहे हे उसकी पिक्चर बिलकुल उलटी बनती हे। बाद में अपना दिमाग उस पिक्चर तो सीधा करता हे। यह आपके पास हमेशा से नहीं होता अपना दिमाग इसको सीखता हे , क्योकि जब बच्चे पैदा होते हे तो वह किसी भी चीज को उल्टा ही देखते हे अपने यह अक्सर देखा होगा की जब आप छोटे बच्चो  के सामने हस्ते हे तो वह अजीब मुँह बना लेते हे जैसा की इस पिक्चर में दिया गया हे 9. आँशु के बिना आँखे / No Tears In Eyes यह सुनकर आप सबको अजीब लगा होगा की रोते समय आँखों में आंशु ना आये ये हो ही नहीं सकता लेकिन यह सच की बच्चे जब छोटे होते हे तो उनकी

10 मजेदार बातें आँखों के बारे में / 10 Interesting Facts About Human Eyes

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में आपको आज आँखों के बारे १० मजेदार बातें बताने जा रहा हूँ।

बहुत जरुरी बात अगर आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है  तो आप आप मेरी दूसरी वेबसाइट पर विजिट करे और अपने दोस्तों को भी बताये। उसका लिंक ये रहा Programming With Basic | A Programming Solution Blog
चलिए शुरू करते हे १० अनोखी बाते.

10.  आँख की कार्य प्रणाली / Working Of The Eye

क्या आप जानते हे आपकी आँख के अंदर जब प्रकाश प्रवेश करती हे तो आपके आँख के रेटिना पर पड़ती हे। और उस समय आप जो भी देख रहे हे उसकी पिक्चर बिलकुल उलटी बनती हे। बाद में अपना दिमाग उस पिक्चर तो सीधा करता हे।

यह आपके पास हमेशा से नहीं होता अपना दिमाग इसको सीखता हे , क्योकि जब बच्चे पैदा होते हे तो वह किसी भी चीज को उल्टा ही देखते हे अपने यह अक्सर देखा होगा की जब आप छोटे बच्चो  के सामने हस्ते हे तो वह अजीब मुँह बना लेते हे जैसा की इस पिक्चर में दिया गया हे

10 Interesting Facts About Human Eyes

9. आँशु के बिना आँखे / No Tears In Eyes

यह सुनकर आप सबको अजीब लगा होगा की रोते समय आँखों में आंशु ना आये ये हो ही नहीं सकता लेकिन यह सच की बच्चे जब छोटे होते हे तो उनकी आँखों में आँशु नहीं होते क्योकि आँशु बनाने वाली फैक्ट्री जब होती ही नहीं हे वह करीब 5 से 6 हफ्तों के बाद विकसित होती हे और इस फैक्ट्री को टेअर ग्लांड्स (tear glands) कहते हे 

10 Interesting Facts About Human Eyes

8. केवल दो कलर को देखती हे आँखे /Black And White 

चौंक गए न हमारी आँखे तो सारे कलर देखती हे फिर काला और सफ़ेद कलर को कैसे ? इसका जबाब हे बच्चे जब पैदा होते हे तो उनको केवल दो ही कलर दिखते हे काला और सफ़ेद ही दिखते हे। उसको समय लगता हे बाकी के कलर देखने में। छोटा बच्चा जो भी चीज देखता हे वह उसे पूरी की पूरी काली और सफ़ेद दिखती हे
चाहे वह किसी बस्तु को ही क्यों न देखे 
10 Interesting Facts About Human Eyes

7. रोचक और गजब के तथ्य /Interesting and amazing fact 

1 . क्या आप जानते आप जो भी बाहर की दुनिया का देखते हे कुछ भी उसमे से आप 80% जो भी सीखते हे वह अपनी आँखों से सीखते हे 
2 . वैसे आपकी आँखों का बजन 7.5 ग्राम होता हे जी है ये सच हे ,और वैसे देखने में कितना छोटा दिखता हे हमारा आँख लेकिन यह 20 लाख पार्ट्स का बना होता हे  
3 . हमारी आँखे जन्म  से लेकर मृत्यु तक एक जैसी ही होती हे ये न ही कभी बढ़ती हे और न ही कभी घटती हे। 
और हमारी आँखे दिमाग के बाद पूरी बॉडी का सबसे जटिल पार्ट माना जाता हे 
10 Interesting Facts About Human Eyes

6.पलक झपकाना/Blinking

क्या आप जानते हे की एक आदमी औसतन कितने समय के लिए पलक झपकाता हे जी है हम सभी औसतन .4 से .5 सेकंड के लिए पलक झपकते हे। और पुरे दिन में हम लोग करीब 30 मिनट्स तक का समय लेते हे पलक झपकने में अगर पूरी ज़िन्दगी में बोले तो 5 साल इसका मतलब ये हुआ की सोने के अलावा भी हम लोग 5 साल तक अँधेरे में रहते हे और भाइयो और बहनो बिना पलक झपकाए छींकना अशंभव हे ये भी मान लो अगर नहीं मानना हे तो कभी ट्राय कर लियो 
और अगर नंबर्स की बात करे तो एक दिन में हम लोग करीब 28000 बार पलक झपकाते हे. अगर विश्वास नहीं हे तो काउंट कर लेना 

10 Interesting Facts About Human Eyes
image source :click

5. रंग का पता लगाना /Color Detection 

चलो आसान सा सवाल पूछता हु मानव आँखे कितने रंगो को देख सकती हे ?
पता हो तो कमेंट बॉक्स में बता देना और अगर नहीं पता हे तो में बताता हु अपनी आँखे 1 करोड़ रंगो को देख सकती हे अब ये नहीं कहना की 1  करोड़ रंग तो होते ही नहीं हे वैसे कलर तो 7  ही होते हे लेकिन 7 कलर के कॉम्बिनेशन और मिश्रण से अनगिनत अनंत कलर को बनाया जा सकता हे अभी जो भी आप स्मार्टफोन यूज़ करते हे वो 1.6  करोड़ कलर को देख सकता हे लेकिन कैमरा की अपनी लिमिट हे  जैसे तापमान और फोकस ये दो समस्या कैमरा और मानव आँखों को अलग करता हे
अरे अब तुलना मत करना कैमरा की और आँखों की ,कैमरा में ज़ूम कर सकते हे और आँखों को नहीं इसका जबाब आपको पूरा पोस्ट पड़ने पर मिल जायेगा

10 Interesting Facts About Human Eyes


4 . आँखों का रंग /Eyes Color

क्या आप जानते हे की दुनिया में ब्लैक ब्लू और ब्राउन आंखे तो कॉमन हे इनका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिशत हे लेकिन बहुत से लोगो की आँखों का कलर ग्रीन ,हेज़ल और लाल होता हे। अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा हो ये पिक्चर देखिये आप लोग अपनी आँखों के कलर को कमेंट बॉक्स में बता सकते हे


10 Interesting Facts About Human Eyes
source 

3. मानव आँख फ्रेम दर/Human Eyes Frame Rate

फ्रेम दर का मतलब होता हे की अपनी आंख 1 सेकंड में कितनी पिक्चर खींचती हे बिलकुल कैमरा की तरह जैसे कैमरा अगर कोई पिक्चर खींचता हे तो उसे हम लोग इमेज बनाकर सेव कर लेते हे उसी प्रकार अगर हम वीडियो बनाये तो कैमरा 1 सेकंड में औसतन 25 फ्रेम और हम कह सकते हे की 1 सेकंड में 25 पिक्चर खींचता हे वह इतनी तेज होती हे की हमें लगता हे की वीडियो चल रहा हे लेकिन वह वीडियो नहीं बस पिक्चर हे जो हर थोड़े समय के बाद एक के बाद एक खिंच रहा हे।  वैसे हे हमारी आंखे 20 फ्रेम यानि 20 पिक्चर खींचता हे १ सेकंड में लेकिन यह फिक्स नहीं हे सिचुएशन के हिसाब से ये फ्रेम रेट काम या ज्यादा हो सकता हे अगर आपको डर लग रहा हे तो ये फ्रेम रेट 30 से बढ़कर 120 फ्रेम हो सकता जिससे आप ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन को पकड़ सको और उसे एनालिसिस कर सको 
उदहारण :- कही आग लग गयी हे तो आपकी आँखे 30 फ्रेम से बढ़कर 120 फ्रेम की स्पीड से इनफार्मेशन कैप्चर करेंगी और आपका दिमाग ज्यादा चलेगा। 
और वैसा ही समझ लो जैसा अक्सर इंडिया में होता हे स्कूल कॉलेज में नक़ल करते समय बगल वाले का 1 सेकंड देखने से पूरा एक पेज लिख देते हो। 
10 Interesting Facts About Human Eyes


2 . दो आयाम/Two Dimension

आपको शायद ये जानकार अजीब लगेगा की हमारी आंखे 2D इमेज को देखती हे। अगर आपको नहीं पता की 2D क्या होता हे तो में आपको बताता हु दरअसल 2D का मतलब जो भी हम सब लोग देखते हे उसमे लम्बाई और चौड़ाई दोनों होती हे। लेकिन हम जो भी देखते हे वह 3D होता हे मतलब हम 3D दुनिया में रहते हे क्योकि यहाँ हम लम्बाई ,चौड़ाई और ऊंचाई को महसूस और देख सकते हे। तो सवाल आता हे की जब हमारी आँखे 2D में देखते हे तो हमे केवल लंबाई और चौड़ाई दिखनी चाहिए न की ऊंचाई ?.तो इसका उत्तर ये है की जब हम किसी बस्तु को देखते हे तो हमारी आँखों की रेटिना पर केवल 2D पिक्चर बनती हे और हमारा दिमाग उस पिक्चर में डेप्थ ( गहराई ) फील कराता हे। और इससे हम 3D फील कर सकते हे.
इस पिक्चर में आपको क्या अंतर दिख रहा हे कमेंट में बताये। 
10 Interesting Facts About Human Eyes

1 . मेगापिक्सेल/Megapixel

आप लोगो में सबके पास स्मार्ट फ़ोन तो होगा ही जाहिर सी बात हे होता तो आप लोग बता सकते हे की आपके मोबाइल का कैमरा कितने मेगा पिक्सेल का हे। 
शायद आप कहेगे की 8MP , 13MP ,  16MP , 20MP  बहुत से लोगो के मोबाइल में 23MP  होता हे. अरे हा और  शायद आपके दोस्त के पास 40MP, का कैमरा हो ,बहुत से फेकू के पास तो 100MP. का भी कैमरा होता हे चलो छोडो सीधी बात करते हे।  क्या आप बता सकते हे की मानव आँखे कितनी मेगा पिक्सेल की होती हे ? सोचो इसके बारे में , ओके चलो में बताता हु।
तो जबाब हे की मानव आँखे 576 मेगा पिक्सेल (576 Megapixel) की होती हे जी है सही सुना आपने।
अब तुलना मत करने लगना ये अलग-अलग एंगल से देखने से काम बढ़ भी सकता हे। सामान्यता हम लोग 324 Megapixel का उपयोग करते हे देखने में
10 Interesting Facts About Human Eyes

सवाल-जबाब /Question-Answers

1 . 3D मूवीज देखते समय हमे 3D चश्मा क्यों लगाना पड़ता हे ?

दोस्तों अगर आपको जबाब पता हे तो कमेंन्ट बॉक्स में जरूर बताये और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने परिवार और दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे.

Also Read:

जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज or Generalized System of Preferences

धन्यबाद दोस्तों अपना मूलयवान समय देने के लिए।  आपका दिन शुभ हो। 

Comments

  1. Thanks for giving knowledge all off them

    ReplyDelete
  2. 3D movie dekhte samay ham chasma isliye lagate hai kyoki ham 2D hi dekh sakte hai naa ki 3D isliye 3D me dekhne ke liye 3D chashma lagate hai

    ReplyDelete
  3. Casino & Slots - Dr. MCD
    Play a 경상남도 출장마사지 variety of Slots from over 1,500 오산 출장샵 games for free 남양주 출장마사지 online. Play for 서울특별 출장안마 real! New player bonuses, exclusive promotions and top casino promotions. 파주 출장샵

    ReplyDelete

Post a Comment